
The Bikaner Times – संपत्ति विवाद: कोर्ट ने सिद्धि कुमारी के वकील को भेजा कारण बताओ नोटिस
जोधपुर— राजपरिवार की संपत्ति विवाद से जुड़े मामले में जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने मौका कमिश्नर को सहयोग न करने पर सिद्धि कुमारी के वकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।
मामले में मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश कर बताया कि 3 दिसंबर को संपत्ति निरीक्षण के दौरान सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक ने सहयोग नहीं किया। उन्होंने कोर्ट से पुलिस सहायता लेकर कमरों के ताले तोड़ने और निरीक्षण की अनुमति मांगी है।
शुक्रवार को हुई सुनवाई में सिद्धि कुमारी की ओर से उनके वकील नवीन शर्मा ने बताया कि वह बुखार और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं और डॉक्टर ने उन्हें 10 दिन आराम की सलाह दी है। उन्होंने नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा।
कोर्ट ने सिद्धि कुमारी के वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को निर्धारित की है।


