
The Bikaner Times – होटल में वेश्यावृत्ति धंधे के लिए बंधक बनाकर रखी 8 युवतियों की छुड़ने के बाद भी बढ़ रही परेशानियां
गत दिनों पुलिस थाना IN बीकानेर द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 27-7-24 को KG लॉज सुदर्शना नगर से 8 लड़कियों को बन्धक मुक्त करवा कर नारी निकेतन बीकानेर भेज दिया गया था । एडवोकेट महेश गेदर ने बताया कि दिनांक 27-7.24 से आज तक उक्त आठों लड़किया नारी निकेतन में हैं जबकि इनके परिजन 5-6 दिनों से इन्हें ले जाने हेतु बार बार पुलिस थाने व प्रशासन के चक्कर लगा रहे है उसके बावजूद भी इन लड़कीयों को घर वालों को सुपर्द नहीं किया जा रह है।जबकि इनके ब्यान भी पुलिस प्रशासन द्वारा लेकबद्ध किए जा चुके हैं। इस समस्या को लेकर एडवोकेट महेश ने परिजनों को लेकर प्रशाशन और एडीएम साहब को ज्ञापन भी दिया है। नारी निकेतन में लड़कियों को बिना सुविधा के तपती गर्मी में रखा जा रहा है,जहां ना पीने के लिए ठंडा पानी हैं और न हीं खाने के लिए ढंग का खाना । प्रशासन लड़कियों को परिजनों को सुपर्द करने के बजाय इधर से उधर चक्कर लगवा रहे है।

 

