लोकसभा चुनाव की तैयारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -लोकसभा चुनाव की तैयारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बीकानेर। चुनावी माहौल गरमाया हुआ है इसलिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर जिला पुलिस पहले ही सक्रिय हो गई है। राजमार्गों पर चेक पोस्ट नाके शुरू कर दिए गए हैं, जो हर आने वाले वाहन की जांच कर रहे हैं। संबंधित थाना पुलिस नाकों की निगरानी रख रही है। इतना ही नहीं, नाकों से जिले में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों का पूरा रिकॉर्ड व वाहन में सवार लोगों का रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है। भारतमाला सड़क पर महाजन के जैतपुर, नापासर के नौरंगदेसर, कालू के कपूरीसर, लूणकरनसर के उच्छंगदेसर, नोखा के रासीसर एवं पांचू में प्रवेश व निकासी पॉइंट पर पुलिस निगरानी रखेगी। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और संबंधित थाना पुलिस के एक-एक जवान तैनात रहेंगे।