सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

सकारात्मक – स्कूली बच्चों को बाल विवाह के रोकथाम हेतु दिलाई शपथ

The Bikaner Times –बीकानेर में राजस्थान महिला कल्याण मंडल की एक्सेस टू जस्टिस फोर चिल्ड्रन परियोजना -2 के अन्तर्गत कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम किये गये। जिनमें स्कूली बच्चों व शिक्षकों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलवाई। रा बालिका उ मा वि कोलासर में संस्था की कार्यकर्ता रेवंती सहित प्रिंसिपल सुबोध, अध्यापिका मंजू, मीनाक्षी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। रा उ मा वि मोतीगढ के जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता अल्ताफ सहित प्रिंसिपल सीमा, अध्यापक भंवरलाल, जहीर हुसैन व विद्यार्थी उपस्थित थे।