सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पूनरासर: श्री जसनाथ जी क्रिकेट प्रतियोगिता का 14वां संस्करण शुरू, लड़कियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

The Bikaner Times – पूनरासर: श्री जसनाथ जी क्रिकेट प्रतियोगिता का 14वां संस्करण शुरू, लड़कियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

पूनरासर। पूनरासर में आज श्री जसनाथ जी क्रिकेट प्रतियोगिता का 14वां संस्करण धूमधाम से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनरासर की प्राचार्या श्रीमती अनीता दोचानिया ने किया। उद्घाटन समारोह में गांव के श्री मुन्नी नाथ, अन्नाराम हुड्डा, रूपा राम नाई सहित गांव के युवा और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के सदस्य श्री उत्तम नाथ सिद्ध ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला बाधनू की लड़कियों और पूनरासर की लड़कों की जूनियर टीम के बीच खेला गया। लड़कियों के विशेष अनुरोध पर आयोजित इस मुकाबले में पूनरासर की टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन बाधनू की लड़कियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

आज का दूसरा मुकाबला और लीग मैच का पहला मैच गुसांईसर बड़ा और खारडा के बीच खेला गया, जिसमें गुसांईसर बड़ा ने खारडा को 40 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

बाधनू की लड़कियों के उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित होकर गांव के गणमान्य लोगों ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैदान में मौजूद दर्शकों ने भी लड़कियों के खेल की खूब सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।

प्रतियोगिता का यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।