नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब्त किए 4 लाख से ज्यादा रुपए, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times -नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जब्त किए 4 लाख से ज्यादा रुपए, देखें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अनूपगढ़ विधानसभा में प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करवाई गई है। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है ताकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां न हो सके।

नाकाबंदी के दौरान रामसिंहपुर कोपाली तिराहे पर बनी चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम -03 द्वारा चेक पोस्ट आज अल सुबह कार्रवाई करते हुए दो वाहनों से 4 लाख 16 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं।
एसएसटी टीम प्रभारी राजवीर के अनुसार आज अल सुबह वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी। एक गाड़ी की जांच के दौरान गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति से 3,33,500 रुपए बरामद हुए। जब व्यक्ति से राशि के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया इसलिए टीम के द्वारा राशि को जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई करते हुए गाड़ी की तलाशी ली जा रही है तो गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति क्षेत्र 83 हजार रुपए बरामद हुए और जब व्यक्ति से राशि से संबंधित पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाया। एसएसटी टीम प्रभारी राजवीर के अनुसार दोनों गाडिय़ों से कुल 4 लाख 16 हजार 500 रुपए की राशि जब्त कर ली गई है।