
The Bikaner Times -श्री डूंगरगढ़ पुलिस द्वारा पिछले 4 दिनों से लापता युवक का कल पता लगा लिया गया पुलिस द्वारा मेघालय के जंगलों से युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया गया श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने से 5 सदस्य टीम मेघालय पहुंच गई है आपको बता दें कि श्री डूंगरगढ़ निवासी दीनदयाल शर्मा का अपहरण कर 500000 की फिरौती की मांग की गई थी अपहरण की सूचना मिलने पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने की साइबर टीम एक्टिव हुई पुलिस द्वारा मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके अपहरणकर्ताओं का पीछा किया गया उसके बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम को बढ़ाकर छह लाख कर दिया गया अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रेस होने पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के सिपाही अजीत व राजवीर ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और ढूंढते ढूंढते मेघालय पहुंच गए वहां पहुंचकर परिजनों के पास आ रहे फोन की लोकेशन के आधार पर वह मेघालय के घने जंगलों के बीच पहुंच गए जहां पर पहुंचकर उन्होंने बीकानेर पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की मदद ली साथ ही बटालियन के 20 जवानों के साथ है वह जंगल में 48 घंटे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चला जिसके बाद अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा गया मौके से अगवा युवक समेत तीन आरोपियों को पकड़ा गया वही इस मामले के मुख्य आरोपी रूपचंद को पुलिस तलाश कर रही है पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मुख्य आरोपी को भी वहां की पुलिस ने डिटेन कर लिया है
इस मामले में पुलिस ने जिन तीन आदिवासी व्यक्तियों को पकड़ा है, उनमें से एक डकैत है। करीब ढाई साल पहले उस डकैत ने मेघालय पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसके खिलाफ हत्या एवं अपहरण के कई मामले दर्ज हैं
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL