The Bikaner Times – स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, आपत्तिजनक स्थिति में 14 युवक युवतियों को पकड़ा, देखे फोटो सहित खबर
शहर में अवैध रुप से सैकड़ों स्पा सेंटर चल रहे है। ज्यादातर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही हे। गुरुवार को कोटगेट थाना इलाके में स्थित हिरालाल मॉल दो स्पा सेंटरों में पुलिस ने दबिश देकर 6 लड़कियों व 7 लडक़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। सीओ श्रवणदास व कोटगेट थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मुख्य भूमिका सोनू शर्मा की रही।
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर पर पिछले काफी दिनों से अनैतिक काम हो रहा है और जिसकी पुष्टि आज सुबह पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर की। पुष्टि होने के बाद पुलिस दल ने यहां छापेमारी कर १३ जनों को आपत्तिजनक हालत में पड़ा।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।अभी भी कुछ लडक़े लड़कियों इसमें है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो मौके से लडक़े व लड़कियों को दबोचा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान को भी जब्त किया है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/r/1R5VQ6S8gN7zEoR4/?mibextid=xCPwDs