
The Bikaner Times – स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 12 युवतियों और 4 युवकों को किया गिरफ्तार
आबूरोड। राजस्थान में स्पा सेंटर्स की आड़ में अनैतिक गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आबूरोड के तलहटी क्षेत्र में स्थित तीन स्पा सेंटर्स पर रविवार को पुलिस ने छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया।सदर थाना पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर्स में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन सूचनाओं की पुष्टि होने के बाद उप निरीक्षक गोकुलराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटर्स पर दबिश देकर अनैतिक गतिविधियों में शामिल 12 युवतियों और 4 पुरुषों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार की गई महिलाओं में 9 थाईलैंड की हैं।
बेखौफ चल रहा है गंदा खेल
राजस्थान में स्पा सेंटर्स के नाम पर अनैतिक गतिविधियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की लगातार छापेमारी और कार्रवाई के बावजूद भी यह गंदा खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गैरकानूनी कामों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।