
The Bikaner Times – थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी का टीम द्वारा भव्य स्वागत, देखें पूरी खबर…
श्री डूंगरगढ़ – आज थानाधिकारी पद पर नियुक्त हुए जितेंद्र कुमार स्वामी का गोल्डन तंवर व उनकी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वामी को माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए और नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
स्वागत समारोह में राजेश सोनी, तनवीर बहलीम, अहमद चुंगर, नसीब अली, आबिद बहलीम, आजम खोखर, अकरम चुंगर, असगर अली भाटी, तौफीक बहलीम, आरिफ चुंगर, नफीद, नदीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने थानाधिकारी से उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और प्रशासनिक कार्य कुशलता से होंगे।