सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

व्यापारी से 50 लाख से अधिक की राशि हड़पने का मामला, पुलिस कर रही जांच

The Bikaner Times – व्यापारी से 50 लाख से अधिक की राशि हड़पने का मामला, पुलिस कर रही जांच

50 लाख रुपए से अधिक की कृषि जिंसो की ट्रेडिंग की राशि हड़पने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बामनवाली निवासी प्रदीप कुमार ने अजय कुमार आर्य, कर्मजीत सिंह, सौरभ चावला व अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना कृषि मंडी बीकानेर की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताा कि वह कृषि मंडी बीकानेर में कार्यरत व्यापारिक फर्मों से कृषि जिंस खरीदकर बेचने का कार्य करता है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसे, किसानों व व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की। उससे से करीब 50 लाख रुपए से अधिक की कृषि जिंसों की ट्रेडिंग की राशि हड़प ली और अमानत में खयानत की है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।