श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ज्वैलर की दुकानो में लूट करने वाले तीन और लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे ,सफल रहा सर्च ऑपरेशन, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – आज श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर गांव में हुई चोरी को लेकर अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार रात गांव मोमासर में 6 ज्वेलर्स की दुकानों में लूट करने वाले लुटेरों में से तीन जनों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे शुक्रवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ होने के बाद गाड़ी छोड़ पैदल भाग छुटे थे और अलग अलग हो गए। इनमे से दो जने रीको क्षेत्र छिप गए और शुक्रवार शाम पुलिस मूवमेंट कम होने के बाद में वहां से पैदल-पैदल ही रतननगर की और चले गए। रतननगर क्षेत्र से ये एक ट्रक में लिफ्ट लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहे थे लेकिन फदनपुरा के पास पुलिस ने दोनो को दबोच लिया। एक को पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिसका नाम नरेंद्र बताया जा रहा है। अब पकड़े गए तीन आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के बाद अन्य जानकारी प्राप्त होगी।

सफल रहा ऑपरेशन, मक्खन गैंग के है लुटेरे, पांच जिलों में कर चुके हैं वारदात।
शुक्रवार अल सुबह शुरू हुए पुलिस के सर्च ऑपरेशन में शुक्रवार रात 9 बजे तक एक भी लुटेरा हाथ नही आया तो ऑपरेशन फेल होने व लुटेरों के अंधेरे अंधेरे में ही भाग जाने के कयास लगने शुरू हो गए थे। लेकिन रात करीब 10 बजे तक तीन आरोपी हत्थे चढ़ने के साथ ही पुलिस का ऑपरेशन अब सफल हो गया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक जने और पकड़े गए तीन जनों के साथ पुलिस ने कुल चार लोगों को धर लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी जने मख्खन गैंग से जुड़े हुए थे। यह गैंग अभी तक जयपुर, चुरू, सीकर, बीकानेर, झुंझुनू सहित पांच-छह जिलों में अनेकों वारदाते कर चुका है।

माल की शिनाख्त करने बुलाया पीड़ितों को।
पुलिस से मुठभेड़ के दौरान लुटेरों ने गाड़ी छोड़ दी थी और गाड़ी में ही हथियार व लुटा हुवा सामान, ज्वैलरी आदि पड़ा था। पुलिस ने यह सामान दिन में ही जब्त कर लिया था और उसकी शिनाख्ती के लिए गांव मोमासर से पीड़ित दुकानदारों को रामगढ़ बुलाया गया है।