सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्रीडूंगरगढ़ के गांव में नकली नोट के कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

The Bikaner Times – नकली नोट का कारोबार फैलता जा रहा है।नकली नोट के काले करोबार में क्षेत्र के अनेक युवा फंस रहें है। आज नागपुर पुलिस ने गांव ठुकरियासर में कार्रवाई करते हुए इसी गांव के निवासी युवक भरत पुत्र भंवरलाल सारस्वत को धर दबोचा है। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने दीवारें फांद कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार था और नागपुर पुलिस पीछा करते हुए यहां तक पहुंची। आरोपी नागपुर में हवाला कारोबार करते हुए नकली नोट चलाने के मामले में वांछित था। बता देवें गत दिनों सेरूणा पुलिस ने सेरूणा निवासी युवक को भी नकली नोट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।