
The Bikaner Times -जिला मुख्यालय के निर्देशों के बाद जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाईयां कर रही है। मंगलवार को सेरूणा पुलिस व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाईयों में 8 जनों को पकड़ा गया व उनसे ताशपत्तों के साथ नगदी जब्त की। सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान ने पुनरासर निवासी हुकमनाथ व पूर्णनाथ को गिरफ्तार कर 540 रूपए व ताश पत्तें जब्त किए। एक अन्य कार्रवाई में एएसआई राजकुमार ने पुनरासर निवासी रामलाल व श्रवणराम को गिरफ्तार कर 570 रूपए व ताश पत्ते जब्त किया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सरदारशहर रोड पर स्थित एक धर्मकांटे के पास से बिग्गाबास निवासी अकरम व कालू तथा रेगर बस्ती निवासी खिंवाराम और भगवानाराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने ताश के पत्ते व 820 रूपए नगदी जब्त कर ली।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद