बीकानेर में ढोंगी बाबा को पुलिस ने दबोचा, पांच बच्चों के साथ कुकर्म करने का आरोप, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बीकानेर में ढोंगी बाबा को पुलिस ने दबोचा, पांच बच्चों के साथ कुकर्म करने का आरोप
बीकानेर। बीकानेर छोटी काशी में ढोगी बाबा ने ऐसा घिनौना काम किया कि लोगों की आस्था को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार नागणेची मंदिर के पास एक ललित कुमावत नामक बाबा ने नागण्च्य नाम से धाम बना रखा है जहां भोले भाले लोगों को अपने धाम पर बुलाता और सप्तमी व तेरहसे को बड़ा आयोजन होता लोग खूब आते लेकिन बाबा अंदर से कुछ ओर था। पुलिस ने बताया कुछ दिन पहले पांच परिजनों ने शिकायत करवाई कि सुर्दशन नगर में स्थित नागण्च्य धाम में एक ललित कुमावत बाबा ने उनके नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म किया है जिसका वीडियों भी उन्होंने पुलिस को पेश किया। जयनारयण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को आईपीएस विशाल जांगिड़ की टीम के साथ मौके पर दबिश देकर ढोगी बाबा को दबोचा।

पुलिस ने बताया कि बाबा पर 2020 में एक नाबालिग के साथ दुराचार का आरोप में पोक्सों एक्ट में मामला दर्ज हो रखा है। बाबा माता के रुप में लोगों को बहका रहा था। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर जयनारायण व्यास कॉलोनी लेकर गये है जहां पूछताछ होगी। पुलिस को आशंका है कि कुछ ओर बच्चों के साथ ऐसी घिनौने हरकत हुई लेकिन लोकलाज से सामने नहीं आ रहा है।