
The Bikaner Times -अनूपगढ़ जिले के एसपी राजेंद्र कुमार के निर्देशों पर एएसपी रायसिंह बेनिवाल के सुपरविजन में रावला और घड़साना पुलिस ने ओवर लोडेड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 5 ट्रक, 1 ट्रेक्टर,1जेसीबी और 1 बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने दो ट्रकों पर कुल 1 लाख 24 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। रावला एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग ने रोजड़ी फांटा के पास अवैध वाहनों पर रोक लगाने के लिए नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान जिप्सम से भरे हुए चार ट्रक आते हुए दिखाई दिए। चारों ट्रक जिप्सम से ओवर लोडेड थे। एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि ट्रकों के ओवर लोडेड होने के कारण के कारण एक ट्रक पर 26000 का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया और वहीं तीन अन्य ट्रकों को जब्त कर लिया गया। घडसाना एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक, एक जेसीबी, एक बाइक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। सताइया गांव के पास एक ट्रक जिप्सम से भरा हुआ था जो की ओवरलोडेड था। ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक पर 98000 रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि मौके पर ही एक ट्रैक्टर, एक बाइक और एक जेसीबी मशीन के आवश्यक कागजात नहीं होने पर उन्हें भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके पर खनिज विभाग के खनिज अभियंता नौरंग लाल में मौजूद रहे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL