सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पिकअप चालक की लापरवाही से मौत, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

The Bikaner Times – पिकअप चालक की लापरवाही से मौत, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

पिकअप की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के आगे 27 दिसम्बर की है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में राजाराम पुत्र भंवरलाल विश्नोई ने पिकअप आरजे-50- जीए-3261 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि पिकअप के ड्राइवर ले लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिसके चलते उसके पिता की मौत हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।