
The Bikaner Times – हथियारों से लैस लोगो द्वारा जमीन पर कब्जा के प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रानी बाज़ार निवासी दीपक अग्रवाल ने कोटगेट थाने में क़रीब 25 लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है।
घटना शाम को गंगाशहर रोड पर स्थित अग्रवाल पंचायती भवन के पीछे की है। इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने बताया की शाम को क़रीब 25 लोग टेक्टर में पत्थर लेकर पहुँचे। आरोपियों के पास लाठी, सरिये तलवारें थी। आरोपियों ने आते ही भवन के पीछे बनी जगह पर कब्जा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुँची । प्रार्थी के अनुसार पुलिस जब पहुँची तो मोके पर टेक्टर और अन्य सामान छोड़कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज जाँच शुरू कर दी है। प्रार्थी ने आशंका जतायी है कि भूमाफिया रात के समय में भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकते है और हथियारों के दम पर किसी भी तरह के घटनाक्रम को अंजाम दे सकते है ।