 
The Bikaner Times – बीकानेर में तेज धमाके की आवाज से दहशत, सुपर सोनिक बूम की आशंका, देखें पूरी खबर…
बीकानेर।
शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह एक तेज धमाके की आवाज ने लोगों को चौंका दिया। यह रहस्यमयी आवाज सुबह करीब 11 बजकर 8 मिनट पर सुनाई दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक-दूसरे से जानकारी साझा करनी शुरू कर दी। बीकानेर जिले के बज्जू, नोखा और आसपास के इलाकों में भी यह धमाका महसूस किया गया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई लोगों को भूकंप या किसी बड़े हादसे का अंदेशा हो गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान देखे जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आवाज सुपर सोनिक बूम यानी लड़ाकू विमान के साउंड बैरियर तोड़ने की हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, जिस प्रकार की ध्वनि सुनाई दी, वह किसी सुपरसोनिक जेट के उड़ान भरने या अभ्यास के दौरान उत्पन्न हो सकती है। यह पहला मौका नहीं है जब बीकानेर में इस तरह की आवाज सुनाई दी हो। बीते सप्ताह भी इसी तरह की तेज आवाज ने लोगों को भ्रमित कर दिया था।
फिलहाल स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। अभी तक वायुसेना या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह सुपर सोनिक बूम था, तो चिंता की कोई बात नहीं है। यह वायुसेना के नियमित अभ्यास का हिस्सा हो सकता है, लेकिन लोगों को इस तरह की गतिविधियों की पूर्व सूचना न मिलने से दहशत का माहौल बन जाता है।

 

