The Bikaner Times – भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
बीकानेर, खाजूवाला (सोमवार) – भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास खाजूवाला के चक 20 केवाईडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। इस गुब्बारे पर उर्दू में “पाकिस्तान” लिखा हुआ पाया गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी।
गुब्बारे के मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय सीमा में इस प्रकार के गुब्बारे मिले हैं। इससे पहले भी भारत-पाक सीमा के पास पाकिस्तानी गुब्बारे देखे गए हैं।
सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह गुब्बारा कैसे आया और इसके पीछे क्या मंशा हो सकती है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे सीमापार से दुष्प्रचार या अन्य रणनीतिक उद्देश्य हो सकते हैं, हालांकि गुब्बारे में किसी प्रकार की संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई है। फिर भी, सतर्कता बरतते हुए पूरे मामले की जांच जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना दें, ताकि सुरक्षा बनाए रखी जा सके।