दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर, देखें पूरी खबर…

Oplus_131072

The Bikaner Times – दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता और दो बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर, देखें पूरी खबर...

चूरू जिले में एक बाइक सवार परिवार की एक बोलेरो गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी को गंभीर हालत में चूरू अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे साहवा (चूरू) से नोहर (हनुमानगढ़) जाने वाली सड़क पर हुआ। सरदार शहर पुलिस के अनुसार गांव खेजड़ा के रहने वाले सीताराम मेघवाल (35) अपनी पत्नी गौरा देवी (30), बेटी रीतिका (4) और दो साल के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर सरदार शहर से गांव जा रहे थे। आसपालसर के पास बोलेरो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बोलेरो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया। एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने सीताराम और उनकी बेटी रीतिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला गौरा देवी और 2 साल मासूम को हायर सेंटर चूरू अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। सरदार शहर पुलिस ने मृतक सीताराम मेघवाल के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। इसके साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मृतकों के शवों को सरदार शहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एक टीम बनाकर फरार बोलेरो ड्राइवर को पकडऩे के लिए तलाश में भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी है।