fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दर्दनाक – बेटी भागी तो पिता ने कर ली आत्महत्या, ख़बर सुन बेटी प्रेमी के संग ट्रेन के आगे कूदी

The Bikaner Times -बेटी अपने प्रेमी के साथी भागी तो तनाव में पिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी खबर बेटी ने सुनी तो उसने अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। मामला बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार आरसी खेड़ा पंचायत के रामेश्वर चौराहा निवासी योगिता कंवर (20) पुत्री अजय सिंह सोमवार सुबह अपने प्रेमी नवल किशोर गौतम (25) निवासी प्रीतमपुरा (तालेड़ा) के साथ घर से भाग गई थी। बेटी के लापता होने पर पिता अजय सिंह (53) तनाव में आ गया। सोमवार रात को अजय सिंह अपनी दुकान से घर आया तो परिजनों के साथ खाना खाया। जब घर के सदस्य सो गए तो अजय सिंह ने चुनरी का फंदा बनाया और लटक गया।

मंगलवार को सुबह परिवार के लोग उठे तो अजय सिंह फंदे से लटका मिला। परिजनों ने अजय सिंह को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अजय सिंह के भाई भंवर सिंह ने योगिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदी

अपने प्रेमी के साथ भागी योगिता को पिता के आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो वह भी तनाव में आ गई। योगिता अपने प्रेमी के साथ घर से करीब 45 किलोमीटर दूर केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के गुडली गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंची। यहां मंगलवार रात करीब 10 बजे दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।

पास में मिले डॉक्युमेंट से हुई पहचान

थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि रेलवे की ओर से एक युवक और युवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। युवक और युवती के पास मिले डॉक्युमेंट से उनकी पहचान हुई। युवती की पहचान योगिता राठौड़ और युवक की पहचान नवल किशोर गौतम के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उनको सौंप दिए। प्रथम दृष्टया दोनों के प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड करने की आशंका है। फिर भी मामले की जांच जारी है।

5 भाई-बहनों में थी सबसे बड़ी

योगिता के पिता अजय सिंह रामेश्वर चौराहा पर कचौरी-समोसे की दुकान चलाते थे। योगिता माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। उसके 2 छोटे भाई और 2 छोटी बहनें हैं। युवक नवल किशोर बूंदी मंडी में मुनीम का काम करता था। नवल किशोर की अजय सिंह के साथ जान-पहचान थी और वह उसकी दुकान पर आता रहता था। इस दौरान उसकी योगिता के साथ पहचान हुई।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।