बिजली गिरने से दो भाई बहनों की दर्दनाक मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। मानसून अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। एक ताजा घटना में चूरू में आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। चूरू के निकटवर्ती गांव की गीनड़ी ताल के एक खेत में भाई बहन काम कर रहे थे। अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसमें खेत में काम कर रहे भाई सुरेश कस्वां 21 वर्ष और बहन लक्ष्मी 22 वर्ष की मौत हो गई। साथ में दोनों के मामा रामपाल और मामी सुमन बुरी तरह से घायल हो गए। इन दोनों को राजकीय डीबी अस्पताल भर्ती कराया गया। मामा मामी का उपचार चल रहा है। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रख दिए गए हैं। मौके पर मौजूद अमित कुमार ने बताया कि, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे भाई और बहन की मृत्यु हो गई। साथ इन दोनों के मृतक के मामा-मामी भी बुरी तरह से घायल हो गए। मौसम विभाग का ताजा अलर्ट वैसे मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है कि राजस्थान में 25 जिलों में दो घंटे में तेज बारिश होगी। साथ ही 20-30 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने तीन शहरों जयपुर शहर, अजमेर, टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की सी मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। इन ही जिलों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आकाशीय बिजली और तेज हवा चलेंगी। इन हवाओं की गति 20-30 किमी पर घंटे रहने की संभावना व्यक्त की गई है।