
The Bikaner Times – क्रिकेट का जुनून लोगो में बढ़ाता ही जा रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले VPL का ऑक्शन संपन्न हुआ है।VPL 10 मार्च साय 6 बजे VPL वाल्मीकी प्रीमियर लीग ऑक्शन करणी हैरिटेज में बडा शानदार आयोजन हुआ । जिसमे चारो टीमो के मालिक सोनू तेजी , संदीप मलघट, राहुल वाल्मिकन,मनोज तेजी सहित 25 मार्च को महामुकाबला के लिए तैयार है ।

चारो मालिक और कप्तानों ने अपने अपने अनुभव से टीम बना ली और महामुकाबले के लिए तैयार है बहुत ही बड़े पैमाने पर यह आयोजन होने वाला है शहर के सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरे और ध्यान 25 मार्च के महामुकाबले की ओर खींचा जा रहा है ।

VPL ऑक्शन आयोजन में मुख्य अतिथि दिनेश जी मदान और अमन जी छींपा मौजूद रहे।अथिति रूप में कमल जी si , पिंकू जी ( गोविंद कलर लैब), संदीप, अनीश , छिम्पो जी मोबाइल हाउस ऑनर आशिफ जी छिम्पा, वाल्मीकी समाज से बाबूलाल जी , कालुराम जी, जगदीश जी बाना, कांतिलाल जी धर्म जी, कालु जी, आयोजन समिति से किशन मलघट, पुखराज तेजी, जीवराज जी, सोनू मुगल मंच संचालक, रफीक, अकसत, तनवीर , विक्रम VDR, रोहित मलघट बबलू , भैरूदान ,विशाल ,कमल , नरेश LDC आदि उपस्थित रहे।

