
The Bikaner Times -बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसा 15 मार्च को छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र अर्जुन नगर आवा रोड पर हुआ। जहां बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई।
हादसे में चक 3 एलकेडी ए आवा निवासी खलील खा पुत्र मागे खा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भतीजे मुनसफ अली ने कैंपर गाड़ी चालक के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।