The Bikaner Times – स्पीड से बाइक चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण खाजूवाला में देखने को मिला है। जहां आमने-सामने से दो बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खाजूवाला के 22 केवाईडी के पास सड़क मार्ग की है।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार मनोहरलाल मेघवाल निवासी 16 बीड़ी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भाई महेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल 19 नवंबर को करीब साढ़े बारह बजे के खाजूवाला से अपने घर 16 बीडी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। मोटरसाइकिल पर साधारण गति से चल रहा था। जब वह 22 केवाईडी के पास पहुंचा तो एक वाहन का चालक तेज गति व लापरवाही में अपने वाहन को चलाकर मेरे भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।