
The Bikaner Times – बस और कार की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर, देखें क्षेत्र की खबर
जिले के नापासर थानान्तर्गत हुए सड़क हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया है। जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह बस और कार में आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते वक्त दोनों वाहन भिड़े हैं। टोल पैरा मेडिकल इंचार्ज महिपाल यादव ने बताया कि बस बीकानेर की तरफ और डिजायर कार डूंगरगढ़ की तरफ जा रही थी। कार में सवार दोनों युवक घायल हो गये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। नापासर थाने के संतोष नाथ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा, जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं।वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करके रास्ता शुरू करवाया गया। बस चौधरी बस सर्विस बाना गांव की है। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया।