
The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ में इनोवा व बाइक की टक्कर हो गई । टक्कर में एक क़ी मौत, दो घायल हो गए हैं।तीनों युवक बाइक पर सवार थे। घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।जावेद पुत्र इलियास निवासी आसलू जिला चूरू की हुई मौत हो गई तथा जमीन पुत्र नवीब बक्स 26 वर्ष व फारूक पुत्र जमाल दीन 30 वर्ष हुए घायल हो गए । घायल कस्बे के प्रताप बस्ती के निवासी हैं । हादसा बीदासर रोड बाना गांव से पहले हुआ । एसआई धर्मपाल वर्मा, एसआई इंद्रलाल शर्मा, कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार, मोहन, विद्याधर अस्पताल पहुँचे ।