
The Bikaner Times -पुलिस ने अवैध रूप से ले जा जाई जा रही चंदन की लकडिय़ों के साथ एक तस्कर को गिररफ्तार किया है। पुलिस ने करोड़ों की चंदन की लकडिय़ों को पकड़ा है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के भिरानी पुलिस ने की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फार्म हाउस में 90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकडिय़ां रखी हुई हैं। जगदीश खाती फार्म हाउस रोही बीबीपुर में बने मकान के अन्दर चन्दन की लकडिय़ां रखी हुई हैं। इसके बाद भिरानी थानाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस टीम मौके पर जगदीश खाती फार्म हाउस रोही बीबीपुर पहुंची तो फार्म हाउस जगदीश खाती के मकान के गेट पर सतवीर (30) पुत्र देवीलाल जाट निवासी सागड़ा जिला हनुमानगढ़ खड़ा मिला। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और कमरों की तलाशी ली, जहां चंदन की लकड़ी के टुकड़े बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने तस्कर सतवीर को गिरफ्तार कर लिया।