The Bikaner Times – अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बंदूक ओर कारतूसों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है।
पुलिस ने लिखमादेसर गांव में एक व्यक्ति को हाथों में हथियार लिए हुए देखा। आरोपी जगदीश पुत्र सुगननाथ हाथ में बंदूक लेकर इधर-उधर घूम रहा था। इस पर पुलिस टीम ने उसको काबू करते हुए तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक टोपीदार बंदूक व कमीज की जेब से 11कारतूस जब्त किए। पुलिस ने आरोपी जगदीश के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट में मुक़दमा दर्ज कर कर लिया है।