निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर नर नारायण सेवा संस्थान ने की राहगीरों को लस्सी, छाछ और शरबत का वितरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने की आम राहगीरों को लस्सी, छाछ, लीची शरबत, रसना शरबत, केरिपाना शरबत, और रोज शरबत का वितरण

नर नारायण सेवा संस्थान के जय बाहेती ने बताया कि संस्था के संस्थापक धनराज जी जस्सू ने पिछले वर्ष के भाँती इस वर्ष भी धार्मिक पुण्य कार्य के अंतर्गत निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर श्री डूंगरगढ़ के घूमचकर पर विशाल सेवा शिविर का आयोजन करने के लिए संस्था के फ़ेसबुक ग्रुप में सहयोग पोस्ट लगाई । जिसमे में संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। संस्थान के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से इस विशाल सेवा शिवर में लस्सी, छाछ, लीची शरबत, केरीपन्ना शरबत, रसना शरबत, रोज शरबत का वितरण आम जनमानुष के लिए किया गया इस विशाल सेवा पुण्य शिवीर मे उपस्थित रहे संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, श्याम करनानी, आनंद जोशी, भवरलाल जी सोनी, विनोद तोलम्बीया जी, पवन स्वामी जी, कैलाश जी सारस्वत , नारायण प्रजापत जी, गोसेवार्थ सुंदरकांड मंडली के सदस्य, मोमासर मित्र मंडली के सदस्य और रतनगढ़ से वकील लछमन प्रजापत जी, वकील श्री भगवान जी सारस्वत, राजकुमार जी राजपुरोहित, सत्यनारायण जी स्वामी, शंकर जी सोनी, गणेश शेखावत, श्याम गिरी महेंन्द्रनाथ जी और अन्य गणमान्य वज़क्ति….