
The Bikaner Times – निर्जला एकादशी पर नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने लगाया सेवा शिविर, आमजन को वितरित किए शीतल पेय व खाद्य सामग्री…
श्री डूंगरगढ़, 6 जून। नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ की ओर से आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। नगर के घूमचक्कर क्षेत्र में आयोजित इस सेवा शिविर में आम नागरिकों को लस्सी, केरिपाना, रोज शरबत, ऑरेंज शरबत, आइसक्रीम, केला और चॉकलेट वितरित किए गए। यह सेवा प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार जारी रही।
संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा शिविर हर वर्ष निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। धार्मिक भावना से प्रेरित होकर संस्थान के सहयोगकर्ताओं ने इस बार भी तन, मन और धन से इस आयोजन में भागीदारी निभाई।
सेवा शिविर में संस्थान अध्यक्ष सुषमा करनानी, श्याम जी करनानी, आनंद जोशी, विनोद कुमार तोलंबीया, प्रदीप तंवर, राजकुमार राजपुरोहित, सीताराम मोसुण, राजकुमार नाई, राजेश महावर, कैलाश, महेंद्र नाथ, अभिषेक, गोरीशंकर और मुकेश गोड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सेवाएं दीं।
इस आयोजन में नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और संस्थान के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। तेज़ गर्मी में ऐसे सेवा कार्य आमजन के लिए राहत का स्रोत बने हुए हैं। नर नारायण सेवा संस्थान का उद्देश्य सेवा, सहयोग और सामाजिक समर्पण की भावना को आगे बढ़ाना है।

