मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के पदाधिकारियों ने पश्चिम विधायक व्यास को सौपा ज्ञापन देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- बीकानेर 9 जून, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के जिलाध्यक्ष किशन गोपाल छंगाणी व मीडिया प्रभारी चंचल खत्री ने अपने अन्य साथियों के साथ बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौंपकर बताय कि राजस्थान सरकार द्वारा जुलाई – 2013 में स्वचलित मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के अंतर्गत हमें सहायक लैब टेक्नीशियन पद पर चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त किया गया था हमने तन, मन से संतोषजनक अपनी सेवाएं दी हैं हमने कोरोनावायरस जैसी महामारी में अपने परिवार की परवाह न करते हुए व अल्पवेतनभोगी होने के बावजूद भी हमने अनगिनत कोविड सैम्पलिंग के कार्य को सम्पादित किया था।मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना संघ के जिलाध्यक्ष किशन गोपाल छंगाणी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हमारे साथ अनुबंध हुआ ही नहीं जिनका अनुबंध हुआ हैं उनको रसीद भी नहीं दी गयी थी इसलिए औपचारिकताओं के आधार अनुबंध किया गया जिसकी कोई कीमत भी नहीं हैं। एम.एन.जे.वाई योजना के अन्तर्गत बीकानेर जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां पर सहायक लैब टेक्नीशियन/ प्रयोगशाला सहायक पद ही नहीं थे व पद सृजित भी नहीं हुए हैं वहां पर पूर्व सीएमएचओ/कुछ आला अधिकारियों द्वारा एमएनजेवाई के अन्तर्गत सहायक लैब टेक्नीशियन/ प्रयोगशाला सहायक पद नियुक्ति की गयी थी इतना ही नहीं कुछ चिकित्सा संस्थानों में स्थायी प्रयोगशाला सहायक होने के बावजूद भी एमएनजेवाई में कार्यरत एलए को नियमित पदों के विरुद्ध वेतन दिया जाता था एक प्रकार से नियमों विरुद्ध नौकरी करवाकर उनको प्रयोगशाला सहायक भर्ती-2018- में चयनित होने हेतु मेरे साथ भेदभाव हुआ प्रतीत हो रहा हैं इस प्रकरण के संबंध में सम्पूर्ण सूचना एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर के संज्ञान में हैं इसी कारण मेरा चयन प्रयोगशाला सहायक भर्ती- 2018 में नहीं हो सका था । जबकि राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेश :- 2851/2022 दिनांक :-29/09/2022 का हमारे पक्ष में आने बावजूद भी हमें नियुक्ति नहीं मिली हैं।अतः छंगाणी ने बताया कि चाही गयी सूचनाओं का जवाब सूचना अधिकार प्रभारी (कार्मिक)जानबूझकर जवाब नहीं दे रहे हैं और हमें मिसगाइड व हमें उकसाने हेतु तृतीय पक्षकार की सूचनाओं की प्रति के पैसे भी मुझसे लिए गये हैं विधि शाखा प्रभारी (कार्मिक) द्वारा हमारी सिविल रिट याचिका संख्या – 2851/2022 की तथ्यात्मक रिपोर्ट को बताने से इन्कार कर रहे हैं अभी नवनियुक्त सीएमएचओ ने पूर्णतया कार्यभार संभाला नहीं ऐसे कार्मिक उनकी शिकायतों का इंतजाम करने लगे हैं ।मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना संघ के मीडिया प्रभारी चंचल खत्री ने बताया कि मेरे पद कोई स्थाई एल ए आया ही नहीं और मुझे मौखिक रूप से कार्यमुक्त कर दिया…… नियमित पदों के विरुद्ध कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों का चयन भी प्रयोगशाला सहायक भर्ती- 2018 में हो चुका हैं परन्तु मुझ पर कार्यमुक्त का नियम अब शुरू हुआ हैं मैं आपसे पुनः अनुरोध करना चाहूंगा कि जिस प्रकार जिन चिकित्सा संस्थानों में सहायक लैब टेक्नीशियन/ प्रयोगशाला सहायक पद ही नहीं थे व पद सृजित भी नहीं हुए हैं वहां पर पूर्व सीएमएचओ/कुछ आला अधिकारियों द्वारा एमएनजेवाई के अन्तर्गत सहायक लैब टेक्नीशियन/ प्रयोगशाला सहायक पद नियुक्ति की गयी थी इतना ही नहीं कुछ चिकित्सा संस्थानों में स्थायी प्रयोगशाला सहायक होने के बावजूद भी एमएनजेवाई में कार्यरत एलए को नियमित पदों के विरुद्ध वेतन दिया जाता था उसी पुराने इतिहास को मद्देनजर रखते प्रकार मुझे मेरी नौकरी करने का अवसर प्रदान करें। एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी की सलाह से पूर्व में मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर ने (नवंबर- 2022, मई- 2024) ने हमारे चिकित्सा प्रभारियों को हमें कार्यमुक्त के लिए आदेशित किया था।चंचल खत्री ने बताया कि हमें असंवैधानिक मौखिक रूप से बिना नोटिस कार्यमुक्त किया गया हैं जबकि कार्यमुक्त करने से पहले एक माह पूर्व नोटिस देना अनिवार्य हैं और बतलाया गया हैं कि हमारे पद पर स्थायी कर्मचारी को नियुक्त किया गया हैं श्रीमान जी यदि हम संविदा कार्मिक हैं तो चिकित्सा विभाग द्वारा हमसे अनुबंध भी औपचारिकताओं के हिसाब से लिये गये थे और हमको वेतन भी संविदा कार्मिकों वाला देकर हमारे साथ भरपूर शोषण किया व राजस्थान सरकार द्वारा जुलाई – 2013 में स्वचलित मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की तोहीन की हैं।श्रीमान जी पूर्व में मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर (नवंबर- 2022, मई- 2024) से अनुबंध प्रकरण हेतु जब वार्तालाप की गयी तो उनके द्वारा बतलाया गया कि आप लोगों के कर्ता – हर्ता एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर हैं आप लोगों की सर्विस संबंधित समस्त रिपोर्ट एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर ही करते हैं श्रीमान जी जबकि राजस्थान सरकार द्वारा हमारे साथ अनुबंध हुआ ही नहीं जिनका अनुबंध हुआ हैं उनको रसीद भी नहीं दी गयी थी इसलिए औपचारिकताओं के आधार अनुबंध किया गया जिसकी कोई कीमत भी नहीं हैं।एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर द्वारा सहायक लैब टेक्नीशियन पद पर एम.एन.जे.वाई के अन्तर्गत उन चिकित्सा संस्थानों में अपने निजी व्यक्तियों को नियुक्ति दी गयी जहां पर कभी पद सृजित भी नहीं हुए थे और बिना पद व नियमित पद पर प्रयोगशाला सहायक होने के बावजूद भी एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर के बंधुओं ने काफी वर्षों तक अवैध रूप से नौकरी कर चुके हैं और अनुभव प्रमाण-पत्र हासिल करके प्रयोगशाला सहायक भर्ती- 2018 में चयनित हो चुके हैं एम.एन.जे.वाई नॉडल प्रभारी, बीकानेर ने हमारे साथ भरपूर भेद-भाव किया हैं और अब राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश को नकार भी रहे हैं।अतः किशन गोपाल छंगाणी, चंचल खत्री, पृथ्वीराज व रामनिवास के साथ अन्य संविदाकर्मियों व कार्यमुक्त कार्मिकों ने भाजपा नेता श्री राजकुमार किराडू को भी अवगत करवाया और इन्होंने तीन दिवस में सुनवाई नहीं होती हैं तो जिला कलेक्टर के आगे धरना व मुख्यमंत्री को रक्त से पत्र लिखने की बात भी कही हैं