सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बढ़ रही पीबीएम हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू और कोरोना के मरीजों की संख्या,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -पीबीएम हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू और कोरोना के मरीजों का आना जारी है। गुरुवार को स्वाइन फ्लू का एक और कारोना के दो रोगी रिपोर्ट हुए हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से कोई ज्यादा गंभीर नहीं है। सात दिन में रोगी ठीक भी हो रहे हैं। अधिकांश को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है।
पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन आउटडोर और वार्डों में भर्ती रोगियों में इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस के लक्षण पाए जाने पर जांच में वे कोरोना या स्वाइन फ्लू पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं। पॉजिटिव केसों में कैंसर के रोगी भी शामिल हैं। इंफ्लूएंजा के कारण इन दिनों आउटडोर भी एक हजार के करीब पहुंच गया है।

सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन फ्लू के इस साल में 330 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से जिले के 39 रोगी पॉजिटिव आए हैं। हालांकि अन्य जिलों के रोगियों की संख्या मिलाकर इनका आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है। इसी प्रकार कोरोना के रोगियों के पॉजिटिव केसों की संख्या इस साल में 22 हो गई है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू के केस बढ़ने का कारण शादियां हो सकता है। शादियों में लोग आम तौर पर मास्क नहीं लगाते। ऐसे में किसी संक्रमित रोगी के कारण दूसरे भी बीमार हो रहे हैं। वायरल बुखार से पीड़ित रोगियों को भीड़भाड़ और शादी समारोह में नहीं जाना चाहिए। वे घर में ही आइसोलेट रहें तो ज्यादा अच्छा है। इसके अलावा पीबीएम में भर्ती अन्य बीमारियों के मरीज भी संपर्क में आ रहे हैं।