fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

अब सिर्फ इस नंबर से आएंगे बैंकिंग वाले कॉल, फर्जी कॉल्स से मिलेगी राहत, TRAI का सख्त निर्णय, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – अब सिर्फ इस नंबर से आएंगे बैंकिंग वाले कॉल, फर्जी कॉल्स से मिलेगी राहत, TRAI का सख्त निर्णय, देखें पूरी खबर

देशभर में चल रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए तैयारी कर ली है। TRAI यानी दूरसंचार नियामक ने रेगुलेटेड एंटिटी जैसे कि बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि के लिए नई नंबर सीरीज पर मुहर लगा दी है। यूजर्स को अब बैंकिंग या इंश्योरेंस वाले कॉल्स 160 से शुरू होने वाले नंबर से आएंगे। दूरसंचार विभाग का यह कदम लोगों को फर्जी नंबर से आने वाले फ्रॉड कॉल से बचाएगा। पिछले दिनों दूरसंचार विभाग ने फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स और संस्थानों के लिए नई नंबर सीरीज की घोषणा की थी, जिसे अब TRAI से मंजूरी मिल गई है।

DoT (दूरसंचार विभाग) ने बताया कि 10 अंकों वाली यह नई नंबर सीरीज इस तरह से तैयार की गई है कि टेलीकॉम यूजर्स को कॉल करने वाली एजेंसी के साथ-साथ टेलीकॉम ऑपरेटर और कॉल करने वाली जगह का पता लग जाएगा। यह वित्तीय फ्रॉड को रोकने के लिए बेहद जरूरी है

DoT ने अपने आदेश में बताया कि Telecom Commercial Communication Customer Preference Regulations (TCCCPR, 2018) के तहत विशेष रूप से सर्विस और लेन-देन संबंधी फोन कॉल के लिए एक अलग नंबर वाली सीरीज, जो 160 से शुरू होती है, उसे आवंटित करने का फैसला लिया गया है।