अब प्रदेश के 30 हजार अभ्यर्थियों को मिल सकेगी निशुल्क कोचिंग

Thebikanertimes:- राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध होंगे। वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है। राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना 2021 में कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का लाभ सिविल सेवा परीक्षा, आरएएस एग्जाम, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियों में मिलेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की पे मैट्रिक्स लेवल 10 या इससे ऊपर की परीक्षाएं एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पे मैट्रिक्स 5 जैसे ऊपर की परीक्षा के लिए लाभ दिया जाएगा। Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है और ऐसे आवेदक जिनके माता-पिता लेवल 11 तक का वेतन ले रहे हैं। यह सभी अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन के योग्य हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए योग्यता इस प्रकार रखी गई है-

आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
वे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कर्मी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं। वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के तहत अभ्यर्थियों का चयन 10वीं या 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसमें प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना में लाभान्वित हों में न्यूनतम 50% छात्राएं होंगी। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एमबीसी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन किया जाएगा।