
The Bikaner Times –इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत आयोजित शिविर में ड्यूटी से अनुपिस्थत रहने पर नगर निगम के एक सहायक कर्मचारी को निलंबित किया गया है। वहीं शिविर में ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर निगम के एक जेईएन, एक कनिष्ठ सहायक व दो सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार, मुक्ता प्रसाद हाउसिंग बोर्ड में आयोजित शिविर इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में ड्यूटी से अनुपिस्थत रहने पर सहायक कर्मचारी भागीरथ राणा को निलंबित कर कार्यालय दक्षिण कार्यालय गंगाशहर किया गया है। वहीं इसी शिविर में बुधवार को ड्यूटी पर अनुपिस्थत मिलने, घोर लापरवाही व सौंपे गए कार्य के प्रति उदासीनता के कारण कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर व्यास, कनिष्ठ सहायक रामनिवास भाटी तथा सफाई कर्मचारी रघुवीर वैष्णव हिम्मत सिंगाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तीन दिवस में देने के आदेश आयुक्त ने दिए हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद