fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

ग्राम पंचायत जैसलसर में पौधरोपण और पौधा वितरण महाअभियान हुआ चालू देखें पूरी खबर..

ग्राम पंचायत जैसलसर में पौधरोपण और पौधा वितरण महाअभियान हुआ चालू देखें पूरी खबर..

The Bikaner Times – ग्राम पंचायत जैसलसर में पौधरोपण और पौधा वितरण महाअभियान हुआ चालू। कल से ग्राम पंचायत जैसलसर में पौधरोपण और वितरण का महाअभियान को गांव जैसलसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री ताराचंद जी सारस्वत,विधायक श्री डूंगरगढ़,रामगोपाल जी सुथार , अध्यक्ष विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड (राज्य मंत्री), श्री विनोद गिरी जी गुसाईं जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात और गांव के सम्मानित बुजुर्ग नागरिक गणों और युवा साथियों के द्वारा पौधारोपण करके भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान ” के माध्यम से शुरू किया गया । गांव के जागरूक युवा और सामाजिक कार्यकर्ता और महाअभियान संयोजक मनीष गिरी ने बताया हमारी ग्राम पंचायत में पेड़- पौधों की संख्या में कमी और पर्यावरण में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हमने अनेक पौधरोपण अभियानों से सिख लेकर यह निश्चय किया की हम भी मिलकर अपनी ग्राम पंचायत को हरित ग्राम पंचायत बनाने की पहल करेंगे, इस लिए हमने बीकानेर नर्सरी से 2100 पौधे खरीदकर पूरी ग्राम पंचायत के तीनों गांव जैसलसर, अभयसिंहपुरा और सातलेरा में प्रत्येक घर – घर जाकर 2 , 2 पौधों का वितरण करेंगे और पंचायत वासियों को उन पौधों को पेड़ बनाने की जिम्मेदारी और संकल्प देंगे हम सब मिलकर इन पौधों को पेड़ बनाकर हमारी ग्राम पंचायत को हरित ग्राम पंचायत बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर शुरू किए गए इस महा अभियान के तहत पहले दिन जैसलसर में मनीष गिरी ने 1000 के आसपास पौधे युवा टीम के साथ मिलकर घर घर जाकर वितरण किए और उनको पेड़ बनाने की जिम्मेदारी दी और अब क्रमश अगले दो दिनों में अभयसिंहपुरा और सातलेरा में पौधों का वितरण किया जाएगा ।।इस दौरान भाजपा के हेमनाथ जी जाखड़,महेश जी राजोतिया , इमरान राइन,शिव तावनिया,जगदीश गुर्जर ,भवानी प्रकाश तावनिया, भरत जी सुथार ,खिराज नाथ जी अभयसिंहपुरा,पवन जी इंदलिया,और गांव से ठाकुर साहब सवाई सिंह जी ,बजरंग राम जी चाहर ,लेखराम जी शर्मा , नानू गिरी जी , भंवर लाल जी नाई , भंवर लाल जी सुथार ,भेराराम मेघवाल , भंवर लाल जाखड़,उदयसिंह बीका, किशनाराम चाहर,दौलत राम नायक,शायर सिंह जी , ढूंकल सिंह जी,सत्यनारायण जी ,छोगाराम मेघवाल ,लेखराम नाई, भंवर लाल मेघवाल , लुणाराम मेघवाल,सांवत राम नायक,लेखराम चाहर,सहीराम ,द्वारका प्रसाद, मुखराम गोदारा,मखन नाथ जोगी, विक्रम सिंह आदि अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।।