जहर देकर विवाहिता की हत्या का लगाया आरोप, मामला दर्ज, देखें पूरी खबर…
The Bikaner Times – जहर देकर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में देणोक तहसील आउ जिला फलौदी निवासी सुखाराम पुत्र फगलाराम ने मृतका के पति, सास, नंनद, जेठ सहित पांच लोगों के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना सात जुलाई पांच बजे की बताई है। परिवादी के अनुसार उसकी भांजी को आरोपियों ने जहर देकर मार दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पति दिनेश, सास, नंनद रुखमा, जेठ हुकमाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच सीओ कोलायत संग्राम सिंह कर रहे हैं।

 


