
The Bikaner Times –आज सुबह सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव देराजसर में 15 माह पूर्व विवाह करने वाली 21 वर्षीय नवविवाहीता ने अपने घर पर पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सव को श्री डूंगरगढ़ चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया, बताया जा रहा है कि विवाहिता अपनी माता की मृत्यु के बाद पिछले काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान थी। मौके पर विवाहिता के पीहर पक्ष के परिजन भी गांव धीरदेसर पुरोहितान से पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
