
The Bikaner Times – नववर्ष का जश्न मातम में बदला: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में भाई की दर्दनाक मौत
नववर्ष 2025 का जश्न मनाकर हंसी-खुशी घर लौटते समय बीच रास्ते में ही दो बहनों के इकलौते भाई को हादसे ने छीन लिया। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नागौर-जोधपुर हाइवे स्थित चिमराणी फांटा के पास हुआ। बीकानेर जिले के निवासी पांच दोस्त माउंट आबू में नए साल पर जश्न मनाकर एक कार में वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान वो नागौर-जोधपुर हाइवे के पास स्थित होटल पर खाना खाने के लिए जैसे ही उन्होंने कार टर्न की तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में पीछे की सीट पर बैठे खाजूवाला निवासी विक्रम कुमार (20) पुत्र नत्थूराम नायक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं हादसे में बीकानेर निवासी इंद्रचंद माली व खेताराम जाट भी गंभीर घायल हो गए। नागौर पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के निवासी 5 दोस्त नववर्ष को लेकर 30 दिसंबर को माउंट आबू गए थे। पांचों दोस्त जश्न मनाकर बुधवार को खरनाल पहुंचे और यहां तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए थे। इसके बाद नागौर-जोधपुर हाइवे के चिमराणी फांटा से पहले ट्रक की टक्कर से यह हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं मृतक विक्रम का शव मोर्चरी में रखवाया गया।