
The Bikaner Times -युवक की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड,आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवक की बहन डागा चौक निवासी सुनिता पत्नी लोकेश बटवाल ने एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके भाई नकुल ने रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल हाउस के मालिक निखिल बरेजा से उसकी दुकान के आगे की जगह मोबाइल एसेसरीज आदि बेचने के लिए 12 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर ली थी। तब निखिल बरेजा ने किराए की सिक्युरिटी पेटे दो 75-75 के चेक लिए थे। आरोपी निखिल ने कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। इसके दो-तीन महीन ेबाद ही उसने किराया बढ़ाना शुरू कर दिया। आरोपी ने 21 हजार रुपए किराया कर दिया। साथ ही परिवादी व उसके भाई नुकुल को दुकान हटाने को कहा। तब परिवादी व नकुल ने चेक मांगे, तो आरोपी निखिल ने कहा कि डेढ़ लाख रुपए और दस प्रतिशत की ब्याज दर से चुकान होंगे। बहन-भाई के खिलाफ थाने में चेक अनादरण का मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी। इससे नकुल तनाव में रहने लगा। आरोपियों ने उसे तंग करना बंद नहीं किया। इस कारण परेशान होकर नकुल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।