नाना-नानी की संपति के बंटवारे को लेकर मामा के खिलाफ भांजे ने किया केस,देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

The Bikaner Times -नाना नानी की संपति को लेकर मामा के खिलाफ भांजे ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ा है।

इस सम्बंध में चुरू के रहने वाले मोहम्मद अली ने अपने मामा बशीर,इस्माइल,हामिद,मामा के बेटे इकबाल, सुभान, शकूर, महबूब, तुफेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने बताया कि उसके नाना गनी की मौत वर्ष 1986 में हो गयी थी। उनके तीन खसरों की जमीन में सात वारिस थे। जिनमें एक उसकी मां भी थी लेकिन आरोपियों ने नाना की जमीन में से उसकी मां का सातवां हिस्सा हड़प लिया।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी मां का हिस्सा भी हड़प लिया। जिसके बाद जमीन को बेच दिया। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को जब वह अपने भाईयों के साथ अपना हिस्से की बात करने आया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।