राजस्थान में फिर से नौतपा जैसे हालात, बीकानेर में तापमान 45, इस तारीख तक मिलेगी मानसून की पुख्ता जानकारी देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- 25 मई से दो जून तक चला नौतपा वापस लौट आया ऐसा लगता है। नौतपा में आधे से ज्यादा राजस्थान में गर्मी का गहर बरपा था और पारा करीब 46 डिग्री से पचास डिग्री तक चला गया था। लेकिन उसके बाद कुछ राहत के छीटें आए और लोग नौतपा को भूल गए। लेकिन अब दो दिन से नौ तपा जैसे हालात हो रहे हैं। ये हालात आगामी दो से तीन दिन तक ऐसे ही रहने वाले हैं। प्री मानूसन की एंट्री को लेकर जो भी तथ्य या तारीखें सामने आ रही हैं उनके बारे में पुख्ता जानकारी 15 जून को मौसम विभाग के जरिए मिलने की पूरी संभावना है। राजस्थान के उत्तरी और पश्चिम क्षेत्रों में तापमान फिर से 47 तक पहुंचने की तैयारी हो रही है।दरअसल अब तक दावे किए जा रहे हैं कि इस बार मानसून शानदार रहेगा और पिछली बार की तुलना में ज्यादा मेघ बरसेंगे। लेकिन मौसम में लगातार बदलाव के चलते मौसम विज्ञानी भी इस बार हैरान है और यही कारण है कि एक बार फिर से मौसम की तमाम जानकारी लेने के बाद फोरकास्ट जारी किया जाएगा। यह शनिवार को जारी हो सकता है। तब जाकर ही पता चलेगा कि इस बार मानसून कैसा रहने वाला है।अब बात राजस्थान के वापस से तपने की…… नौतपा जैसे हालात वापस हो रहे हैं। चूरू, अलवर समेत कई जिले ऐसे हैं जहां पर 45 डिग्री से ज्यादा उपर तापमान दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान की बात की जाए तोअजमेर 41.4, भीलवाड़ा 36.6, अलवर 45.0, जयपुर 43.0, सीकर 42.5, कोटा 41.3, बाड़मेर 43.0, जैसलमेर 43.0, जोधपुर 41.5, बीकानेर 45.0. चूरू 46.1, श्रीगंगानगर 46.7, माउंट आबू 31.0, डूंगरपुर 39.6, जालौर 41.7, सिरोही 38.1, फतेहपुर सीकर 45.3, करौली 45.6, अधिकतम पारा दर्ज किया गया है। आने वाले दो से तीन दिन यही हालात रहने वाले हैं।