
The Bikaner Times – लोकसभा चुनाव के कारण राजनीति गरमाई हुई हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज राज्यसभा मेंबर के पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि नड्डा लोकसभा के चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि नड्डा अब भी राज्यसभा के मेंबर बने रहेंगे। दरअसल नड्डा हिमाचल और गुजरात से राज्यसभा के मेंबर बने थे। ऐसे में नड्डा ने हिमाचल के राज्यसभा मेंबर से इस्तीफा दे दिया है और अब गुजरात से सांसद के रूप में राज्यसभा में रहेंगे। वहीं लोकसभा चुनावों के लडऩे की बातें भी तेजी से निकल आ रही है।