The Bikaner Times – प्रेम प्रसंग में की पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा…
घटना बीकानेर जिले के अनूपगढ़ की है। जहां पांच साल पुराने हत्या के एक मामले में सोमवार को कोर्ट ने प्रेमी जोड़े को आजीवन उम्रकैद की सजा सुनाई है। एडीजे डॉ. महेंद्र कुमार गोयल ने बनवारी लाल की हत्या के मामले में उसकी पत्नी मुन्नी देवी उर्फ कोमल और उसके प्रेमी रमेश कुमार को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई। साथ ही दोनों आरोपियों पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया।
ये है मामला
12 जुलाई 2019 को अनूपगढ़ पुलिस थाने में रुपाराम पुत्र जय दयाल निवासी वार्ड नंबर 12 अनूपगढ़ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके छोटे भाई बनवारी लाल निवासी 2 एमएसआर की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। याचक ने बताया कि,, उसके पास बनवारी लाल की पत्नी मुन्नी देवी का फोन आया कि बनवारी लाल को कुछ हो गया है। जैसे ही उसे सूचना मिली तो वह तुरंत अपने भाई बनवारी लाल के घर पहुंच गया और वहां पर देखा कि बनवारी लाल बेडरूम के बेड पर लहुलहान की हालत में पड़ा हुआ था तथा उसके सिर, हाथों और शरीर पर काफी छोटे लगी हुई थी तथा बेड भी पूरा बिखरा पड़ा था। उन्होंने जब अपने भाई को संभाला तो तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी जिस पर उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए अनूपगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो सामने आया कि बनवारी लाल की पत्नी मुन्नी देवी उर्फ कोमल ने अपने प्रेमी रमेश कुमार के साथ मिलकर अपने पति बनवारी लाल की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने मुन्नी देवी और रमेश कुमार से वह डंडा भी बरामद किया जिससे उन्होंने बनवारी लाल की हत्या की थी।