मां-बेटे को बंधक बनाकर मारपीट की मारपीट,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – मां-बेटे को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में बरसिंहसर निवासी श्रवणराम पुत्र रामलाल जाट ने जेठाराम पुत्र तुलछाराम,रामरतन पुत्र जेठाराम,हड़मानराम पुत्र जेठाराम,महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना वार्ड नम्बर 6 बरसिंहसर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियोंं ने उसे बंधक बनाया और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी की मां के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।