
The Bikaner Times – मां बेटे की डिग्गी में डूबने से हुई मौत, देखें पूरी खबर
लूणकरणसर के दुलमेरा की रोही स्थित खेत में बनी डिग्गी में मां बेटे की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई । बरसात से बचाने के लिए मोटर को ढकते समय मां का पैर फिसल गया, मां को डूबते देख बेटे ने मां को बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन वो भी पानी में डूबने लगा,दोनों को बचाने के लिए लड़के के पिता भी डिग्गी में उतरे, लेकिन वोभी डूबने लगे, लेकिन डूबते समय पकड़ लिया पाईप तो उनकी जान बच गई। फिलहाल मां बेटे के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।