
The Bikaner Times – चार साल की मासूम की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार, अलमारी में छिपाया था शव…
तारीख: 3 जून 2025, मंगलवार
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद के अनुसार, मुहाना थाना पुलिस ने महावीर प्रसाद (39) और रोशन (28) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बारां जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल मुहाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला रोशन पिछले सात महीनों से महावीर प्रसाद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। रोशन की पहले शादी हो चुकी थी और उसके दो बेटियां थीं। एक बेटी को उसने अपने पहले पति रविंद्र के पास छोड़ दिया, जबकि दूसरी चार वर्षीय बच्ची को साथ रखकर महावीर के साथ रहने लगी।
बताया जा रहा है कि महावीर, बच्ची को अपनाने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि वह रोशन के पूर्व पति की संतान थी। इसी वजह से वह बच्ची से द्वेष रखता था। घर में महावीर की पहली पत्नी से हुआ 10 वर्षीय बेटा भी साथ में रह रहा था, जिससे आए दिन बच्चों की देखभाल को लेकर दोनों में झगड़े होते थे।
झगड़ों से परेशान होकर दोनों ने मिलकर बच्ची को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने मिलकर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए महावीर अपने गांव गया और वहां अलमारी में शव को छिपा दिया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। यह मामला न सिर्फ रिश्तों को शर्मसार करने वाला है, बल्कि समाज में बढ़ती अमानवीयता को भी उजागर करता है।


