सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

होटल में मां और चार बेटियों की हत्या, आरोपी बेटे ने खुद पुलिस को दी सूचना, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – होटल में मां और चार बेटियों की हत्या, आरोपी बेटे ने खुद पुलिस को दी सूचना, देखें पूरी खबर…

लखनऊ के होटल में बाप-बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। पत्नी और 4 बेटियों की हत्या के बाद पिता होटल से भाग गया। जबकि बेटा थाने गया। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पांच लोगों की लाश पड़ी थी। डीसीपी रवीना त्यागी के अनुसार बेटे अरशद (24) के साथ पिता मो. बदर ने पत्नी आसमां, 4 बेटियों- आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। नाका इलाके के शरनजीत होटल में कमरा लिया। बेटे ने मर्डर करते के दौरान का वीडियो भी बनाया। इसमें पिता बच्ची का गला दबाते नजर आ रहा है। कमरे में लाशें पड़ी हुई हैं। परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 में ठहरा था। जांच के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल कर रही है।